गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डालें – add your business, shop, store on google my business

गूगल मैप पर अपनी दुकान कैसे डालें

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं आप गूगल मैप पर आप अपना दुकान कैसे लिस्ट कर सकते हैं जैसे कि आप लोगों को पता होगा आजकल जितने भी शॉप है चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो सभी का एक दुकान होते हैं गूगल मैप पर ताकि आपका कोई कस्टमर आपको ढूंढने की कोशिश करें तो आप उसे आसानी सै मिल जाओ गूगल मैप पर ताकि आपका लोकेशन देखकर आपके शॉप पर पहुंच सके तो आजकल Google Map एक बहुत बड़ा रोल प्ले कर रहा है एक बिजनेसमैन के Life में अगर आपको अपना Sales Increase करना है तो गूगल मैप पर आपको अपना शॉप ऐड करना चाहिए आपको अपना दुकान लिस्ट करना चाहिए ताकि आपका कोई कस्टमर आपको ऑनलाइन ढूंढे तो आप उसे आसानी से मिल जाओ और वह आपके दुकान तक आसानी से पहुंच सके

Google My Business

तो दोस्तों चलिए अब मैं आपको बता देता हूं आप गूगल मैप पर आप अपना दुकान कैसे अपलोड कर सकते हैं या लिस्ट कर सकते हैं तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं गूगल मैप पर अपना दुकान लिस्ट करने के लिए आपके पास एक शॉप होना जरूरी है जब तक आप अपने शॉप का फोटो अपलोड नहीं करेंगे तो आप को रिजेक्ट कर दिया जाएगा इसीलिए आपका एक प्रॉपर शॉप होना चाहिए और वहां पर आपके दुकान का पोस्टर भी लगा होना चाहिए पोस्टर जरूरी नहीं है अगर रहता है तो बहुत अच्छा है तो अगर आपके पास एक शॉप है और आपकी दुकान का पोस्टर है तो चली अब मैं आपको बताता हूं आप गूगल मैप पर अपना दुकान कैसे लिस्ट कर सकते हैं


तो सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है Google My Business तो आप Google My Business को डाउनलोड कर लीजिए गूगल प्ले स्टोर से Google My Business डाउनलोड कर लेने के बाद 

जब आप उसको ओपन करेंगे तो आपके पास कुछ ऐसा Page Open ho जाएगा तो पहले आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिएगा ईमेल आईडी डाल कर जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपके पास एक ऑप्शन आएगा Add A New Business तो आप Add a new business में क्लिक कीजिए

उसके बाद आपसे एक क्वेश्चन पूछेगा What’s the name of Your business ? तो आपको बिजनेस नेम में आपको अपनी शॉप का नाम डाल देना है और Next में क्लिक करना है

उसके बाद एक नया Page खुल जाएगा Choose The Category that fits your business best तो आप अपने बिजनेस का कैटेगरी यहां पर सेलेक्ट कर लीजिए और Next में क्लिक कीजिए

उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा Do you want to add a location customer can visit like a shop or office ? तो अगर आपका कोई शॉप है और आप अपनी शॉप पर कस्टमर को बुलाना चाहते हैं समान खरीदने के लिए तो Yes में Select कर के और Next में क्लिक कीजिए

Next में क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां से आपके बिजनेस का एड्रेस पूछेगा कि आपका बिजनेस कौन से इलाका में हैं जैसे street address, town, city, pin code, State तो आप अपना सभी जानकारी सही से डाल के Next में Click किजिए

उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा Where are you located तो आप इस मैप में आप अपना शॉप पहले ढूंढिए सेटेलाइट में क्लिक करके और वहां पर आप इस Red Icon को छोड़ दीजिए यानी रख दीजिए अपने Shop के ऊपर और नेक्स्ट में क्लिक कीजिए

उसके बाद एक नया page open हो जाएगा do you also serve customer outside this location तो आप यहां पर Ues में क्लिक करके नेक्स्ट कर दीजिए

Add the area you serve (optional)  तो यहां पर आपको यह बता रहा है आप कौन कौन से एरिया में अपना सर्विस दे रहे हो आप जिस एरिया में अपना service दे देते हो आप उसका नाम यहां पर टाइप कर दीजिए और नेक्स्ट में क्लिक कर दीजिए अगर आप कोई सर्विस नहीं देते हैं सिर्फ आपका एक शॉप है और आपके शॉप पर लोग सामान खरीदने के लिए आते हैं तो आप उसे खाली छोड़ कर ही नेक्स्ट में क्लिक कर दीजिए

उसके बाद आपसे आपका फोन नंबर और वेबसाइट के बारे में पूछेगा तो आप अपना फोन नंबर यहां पर टाइप कर दीजिए ताकि अगर कोई आप से कांटेक्ट करना चाहे तो वह आपको इस नंबर पर कांटेक्ट कर सके अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो आप उसे वैसे ही छोड़ दीजिए और next में क्लिक कर दीजिए 

उसके बाद एक नया page open हो जाएगा Finish And Mange This Listing तो आप फिनिश में क्लिक कर दीजिए आपका बिजनेस गूगल मैप पर ऐड हो जाएगा


उसके बाद आप गूगल Google My Business एप्लीकेशन के मदद से आप अपना बिजनेस मैनेज कर सकते हैं अगर आपको कोई पोस्ट अपलोड करना हो तो पोस्ट अपलोड करके अपने कस्टमर को बता सकते हैं हमारे स्टॉप पर यह फीचर्स नया में ऐड हुए हैं और इसी तरह का बहुत सारे इंफॉर्मेशन डाल सकते हैं और आप अपना कस्टमर सेल्स बढ़ा सकते हैं

Google My Business Pin Verification 

दोस्तों जब आपका बिजनेस गूगल मैप में ऐड हो जाए तो आप अपने मोबाइल से अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं अगर आपके दुकान में कोई नया प्रोडक्ट ऐड होते हैं तो आप अपने गूगल मैप पर इंफॉर्मेशन अपलोड कर सकते हैं ताकि आपकी कस्टमर को पता चल जाए इस दुकान में यह सामान सब मिलता है कभी-कभी ऐसा होता है कि काफी ज्यादा रिपोर्ट आने के वजह से आपको Google my Business आपके दुकान पर आपको एक पिन भेजेगा और उस Pin से आपको अपने गूगल में बिजनेस अकाउंट को वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपका बिजनेस हंड्रेड परसेंट गूगल में बिजनेस में लिस्टि हो जाएगा उसके बाद कितना भी रिपोर्ट आ जाए आपके अकाउंट के ऊपर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगा

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते हैं इस पोस्ट में जो इंफॉर्मेशन मैंने आपको दी है Google My Business के बारे में वह आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा गूगल माय बिजनेस में अपना शॉप या दुकान कैसे ऐड करें और उसको कैसे लिस्टिंग करें सही तरीके से ताकि बाद में कोई प्रॉब्लम ना हो तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आए हैं तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करके हमसे बातचीत भी कर सकते हैं

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *