क्या आप भी अपने मोबाइल के dialer में अपना फोटो लगाना चाहते हो तो घबराओ मत, मैं आपको 1 मिनट में बताने वाला हूं मोबाइल के dialer contact में आप खुद का फोटो कैसे लगा सकते हो, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डिजाइनर टूल प्रो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है, इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में और कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा,
एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप उसको ओपन कीजिए, और नीचे में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, कलर पिकर, ग्रिड ओवरले और मॉकअप ओवरले, तो आप मॉकअप ओवरले में क्लिक कीजिए, और यहां पर दो ऑप्शन मिलेगा फोटो लगाने के लिए तो आप पोर्ट्रेट वाले में क्लिक कीजिए,
और गैलरी से आप अपना फोटो सेलेक्ट कर लेना है जो फोटो आप dialer में लगाना चाहते हैं, फोटो सेलेक्ट करने के बाद आप मॉकअप ओवरले सेटिंग को ऑन कर दीजिए, और यहां से भी आप इसको ऑन कर दीजिए उसके बाद आपका फोटो बैकग्राउंड में दिखने लगेगा, नीचे में एक ऑप्शन मिलते हैं सेटिंग का आप सेटिंग में क्लिक करके आप इसका ओपेसिटी कम या ज्यादा कर सकते हैं, अपने हिसाब से ,
उसके बाद आप यहां से बैक चलिए contact dialer में और आप contact dialer में देख सकते हैं, आपका फोटो लग गया है, तो ऐसे इनफॉर्मेटिव वीडियो और देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर ले और बैल आइकन पर भी क्लिक कर दीजिए, मैं आपको फिर से याद दिला दूं एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में और कमेंट बॉक्स में दिया गया है धन्यवाद