How To Stream Audio And Video On YouTube | मोबाइल से लाइव स्ट्रीम कैसे करें with internal audio and external audio

 दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कैसे कर सकते हैं with internal audio and external audio with your team mate voice and your voice तो दोस्तों आप समझ गए होंगे यहां पर मैं क्या बात करने वाला हूं जो चीज हम अपने एंड्राइड मोबाइल से नहीं कर पाते हैं और जिस चीज को करने के लिए हमें साउंड कार्ड खरीदना पड़ता है आज मैं वह चीज आपको फ्री में बताने वाला हूं आप इंटरनल और एक्सटर्नल आदमी के साथ लाइव स्ट्रीम कैसे कर सकते हैं यूट्यूब पर वह भी हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ

तो दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा साउंड कार्ड बहुत महंगे मिलते हैं और हमारे पास इतना पैसा नहीं है अगर हमारे पास इतना पैसा रहता तो हम यह पोस्ट लिखते ही नहीं अगर आपके पास इतना पैसा होता तो आप यह पोस्ट पढ़ते ही नहीं तो आज मैं आपको एक ऐसे ट्रिक बताने वाला हूं जिस को यूज करके आप इंटरनल ऑडियो और एक्सटर्नल ऑडियो के साथ लाइव स्ट्रीम कर सकती हो यूट्यूब पर सिर्फ आपके पास एक एंडॉयड मोबाइल होना चाहिए और आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए अगर आपके पास यह दोनों चीज है तो बहुत आसानी से लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं यूट्यूब पर कोई हेडफोन कोई केवल की जरूरत नहीं है तो चलिए इस पोस्ट को स्टार्ट करते हैं और हम आपको बताते हैं यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कैसे कर सकते हैं with internal audio and external audio

OBS Studio Download कैसे करें

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में या कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है OBS Studio तो आप OBS Studio को अपने लैपटॉप कंप्यूटर में डाउनलोड कर लीजिए OBS स्टूडियो का डाउनलोड लिंक मैंने दे दिए हैं इसी पोस्ट के नीचे में आप उस  पर क्लिक करके अपने लैपटॉप में OBS स्टूडियो को डाउनलोड कर लीजिए और इंस्टॉल कर लीजिए इंस्टॉल करने का Process बहुत आसान है अगर आपके लैपटॉप कंप्यूटर में OBS Studio स्टूडियो ओपन होने के बाद ब्लैक ब्लैक स्क्रीन आता है यह सेटिंग्स फोलो कीजिए

Fix OBS Studio Black Screen

  • Open your computer search command

  • And search it device manager

  • Open device manager

  • And click on display adaptors

  • And disable one graphic card

  • Disable Nvidia graphic card 

  • Then re-start your OBS studio

उसके बाद OBS स्टूडियो को re-start किजीए और आप देखिए ब्लैक ब्लैक screen आ रहा था अब वह प्रॉब्लम फिक्स हो गया होगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं आपको क्या करना है

Screen Stream Mirroring ऐप कैसे Download करें

अब सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यह क्या प्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम है screen stream mirror तो आप इसको डाउनलोड कर लीजिए इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक मैंने दे दिए हैं इसी पोस्ट के नीचे में तो आप लिंक पर क्लिक करके स्क्रीन मिरर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए इंस्टॉल कर लेने के बाद आप स्क्रीन मिरर एप्लीकेशन को ओपन कीजिए उसके बाद आपके पास एक नया पेज आ जाएगा उसके बाद आप सारे परमिशन को allow कर दीजिए उसके बाद आपको मेन मेन्यू में क्लिक करना है  और VLC Media Player & OBS Studio में क्लिक करना है और आपको एक लिंक मिलेगा आप इस लिंक को कॉपी कर लीजिए और कंप्यूटर में सेंड कर दीजिए लिंग के नीचे में आपको एक ऑप्शन देखेगा Audio source तो आपको ऑडियो source में क्लिक करना है और माइक्रोफोन और इंटरनल ऑडियो को सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपके लाइव स्ट्रीम में आपका भी sound सुनाई देगा और आपके गेम का भी साउंड सुनाई देगा और आपके टीममेट का भी sound सुनाई देगा तो आप इस तरह से लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं तो चलीए मैं आपको बताता हूं आपको जो एक लिंक मिला है आप उस लिंक को अपने कंप्यूटर में कैसे सेट कर सकते हैं

Screen stream mirror App Download Link Click Here

मोबाइल और लैपटॉप से लाइव स्ट्रीम कैसे करें OBS & Screen Stream Mirroring App Set Up

तो दोस्तों इससे पहले वाले step में मैंने आपको बताया था आप अपने laptop and computer में OBS studio डाउनलोड कर लीजिए और इंस्टॉल कर लीजिए उसके बाद आपके पास ब्लैक स्क्रीन का जो प्रॉब्लम आता है आप उसको फिक्स कर लीजिए अगर आप इतना काम कर लिए हैं तो. आप फिर से OBS Studio को ओपन कीजिए अपने कंप्यूटर में उसके बाद आपको नीचे में का ऑप्शन दिखेगा प्लस का (+) तो आपको प्लस में क्लिक करना है और आपको मीडिया कैप्चर में क्लिक करना है मीडिया के कैप्चर में क्लिक करने के बाद आपको लोकल को आंटीक कर देना है उसके बाद आपको एक लिंक जो मिला था screen stream mirror एप्लीकेशन में आप उस लिंक को यहां पर पेस्ट कर दीजिए और आप ओके click कर दीजिए उसके बाद आपके मोबाइल का स्क्रीन मिरर हो जाएगा आपके लैपटॉप में उसके बाद आप इस स्क्रीन को यहां पर रूटेड करके set कर लीजिए फुल स्क्रीन में

Follow Stream Set-up Step by stepa

  • Open your computer OBS Studio

  • Then click on + Icon

  • Then select media capture option

  • And click local (I mean please until local)

  • Then paste Screen Stream Mirror App URL

  • Then click on ok button

  • And set up full screen mirroring

उसके बाद आपका स्ट्रीम सेटअप हो चुका है अब आपको अपने यूट्यूब चैनल लिंक करना होगा OBS Studio में उसके बाद आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे तो आपको Live Streaming में क्लिक करना है उसके बाद आपसे RTMP And Stream Key मांगेगा तो उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल open करना हैं और आप को www.studio.youtube.com पर जाना हैं और आप को go live के बटन में click करना हैं उसके बाद आप को RTMP URL And Stream Key दिखेगा तो आप उन दोनों चिज़ को Copy कर लिजिए और आपको अपने लाइव स्ट्रीम का टाइटल थंबनेल डिस्क्रिप्शन डाल देना है और वहां से back हो जाना है उसके बाद आपको फिर से OBS Studio में आना है और live streaming में click करना है और आप को RTMP URL And Stream Key Paste कर देना हैं और आपको live streaming में click कर देना हैं और आप का लाइव स्ट्रीम स्टार्ट हो जाएगा with ऑल ऑडियो 

तो दोस्तों आप यूट्यूब पर इस तरह से लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं बिना कोई साउंड कार्ड के आप एंड्राइड मोबाइल और आप एक लैपटॉप से प्रोफेशनल लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं आप अपने team mate से भी बात कर सकते हैं और आपका आवाज और आपके गेम का साउंड भी सुनाई देगा आपके लाइव स्ट्रीम में तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आए हैं तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए अगर आपके पास कोई क्वेश्चन है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करके मैसेज कीजिए थैंक यू