दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं आप पब्जी मोबाइल और पब्जी मोबाइल लाइट कैसे खेल सकते हैं low ping में अगर आप पब्जी खेलते हैं और आपका ping बहुत ज्यादा रहते हैं उसके कारण आप game अच्छे से नहीं खेल पाते हैं गेम में बार-बार मर जाते हैं तो आप आज का यह पोस्ट शुरू से लेकर आखरी तक पढ़ते रहिए तो चलिए स्टार्ट करते हैं
तो दोस्तों चलिए मैं आपको बताता हूं आप कम पिंग में पब्जी मोबाइल कैसे खेल सकते हैं जैसा कि आपको पता होगा पब्जी बैन हो चुका है इंडिया में और उसके बाद सभी पब्जी खेलने वाले प्लेयर को VPN यूज करना पड़ता है और VPN यूज करने से आपका पिंग बहुत ज्यादा हाई हो जाता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा vpn यूज़ करना पड़ेगा ताकि आपका पिंग ज्यादा हाय ना रहे
Best VPN for pubg mobile and pubg mobile lite
तो दोस्तों वैसे गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे VPN एप्लीकेशन आपको मिल जाएगा जो अच्छा सर्विस प्रोवाइड करते हैं बट साथ ही साथ उसमें आपको विज्ञापन भी बहुत ज्यादा देखने को मिलते हैं तो इसलिए आज जिस VPN के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं उसमें आपको बहुत कम Ping भी मिलेगा और उसमें विज्ञापन भी नहीं दिखेगा और इस VPN में आपको बहुत सारे Country का Server भी मिल जाते हैं जिसके साथ आप कनेक्ट करके पब्जी गेम खेल सकते हैं या कोई गेम खेल सकते हैं तो अभी में जिस VPN के बारे में आपको बता रहा हूं उस वीपीएन का नाम है 3x VPN आप इस VPN को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वैसे इसका डाउनलोड लिंक में इसी पोस्ट के नीचे दे दूंगा तो आप वहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं
तो दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं आप कौन से ऐसे सेटिंग्स करेंगे जिसके बाद आपके पब्जी मोबाइल में या पब्जी लाइट में कम से कम Ping आएगा तो चलिए यह भी जान लेते हैं step by step
-
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज 5gb सुपर खाली रखना चाहिए
-
उसके बाद गेम खेलते टाइम आप अपने मोबाइल में कोई दूसरे एप्लीकेशन यूज मत कीजिए
-
तीसरा नंबर गेम खेलते टाइम हो सके तो आप वाईफाई का इस्तेमाल कीजिए
-
चौथा नंबर अगर आपके पास तीन मोबाइल है जैसे कि एक आपका जिसमें पब्जी खेलते हो दूसरा आपके मम्मी का और तीसरा आपके भाई या बहन का तो आपको क्या करना है आपको अपने मम्मी के मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन कर लेना है और आप अपने मोबाइल में मम्मी का वाईफाई कनेक्ट कर लीजिए उसके बाद आप आप अपनी मम्मी के फोन से आप अपने भाई और बहन के फोन में कॉल कीजिए और उसको म्यूट कर के रख दीजिए उसके बाद आप अपना गेम खेलिए और देखिए आपका पिंग 20 प्लस- रहेगा
-
दोस्तों अभी जो मैंने आपको चार नंबर ट्रिक बताएं हैं वह सबसे ज्यादा यूज़फुल ट्रिक है यह ट्रिक सभी मोबाइल में काम करता है अगर आपके पास जिओ का सिम है एयरटेल का सिम है या वोडाफोन आइडिया का सिम है तो सभी मिलिट्री काम करता है तो हो सके तो अभी एंट्री का बनाइए आपके पब्जी मोबाइल में बहुत कम पीना आएगा
तो दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं अगर आपने यह सारे काम कर लिए हैं और फिर भी आपका पिंग बहुत ज्यादा हाय रहता है तो अब आपको क्या करना चाहिए तो चलिए यह भी जान लेते हैं
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक नया APN Create करना पड़ेगा
Access Point Name’s क्या है
तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं यह APN क्या है और APN का Full Form क्या है APN का पूरा नाम एक्सेस प्वाइंट नेम (Access Point Name’s) है और यह एक गेटवे है जो GSM network, GPRS network और 3G 4G 5G And Computer को जोड़ता है अगर हम बात करें APN किस तरह काम करता है तो APN का काम है मोबाइल के टावर में से आपके मोबाइल तक एक अच्छा सा सिक्योर कनेक्शन पहुंचाना चाहे वह 3G हो या 4G हो या 5G हो APN के थ्रू आपके मोबाइल में नेटवर्क access होता है
कभी-कभी आपके मोबाइल में APN Settings खराब हो जाने की वजह से आपके मोबाइल में नेटवर्क अच्छे से नहीं आती है तो अगर आपका नेटवर्क नहीं आते हैं तो आप इस तरह से एपीएन को आप ठीक कर सकते हैं जो भी मैं आपको नीचे में बताने वाला हूं
पब्जी के लिए सबसे बेस्ट APN (Best APN Fpr Pubg)
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बता रहा हूं आप जियो सिम का APN कैसे बना सकते हैं खुद से अगर आपके पास Airtel या VI है तो आप मेरा दूसरा पोस्ट पढ़ सकते हैं इसमें मैं आपको जिओ टेलीकॉम ऑपरेटर के बारे में बताने वाला हूं कि आप एक अच्छा सा APN कैसे बना सकते हैं जिसको बनाने के बाद आपके मोबाइल में गेम भी अच्छे से चलने लगेगा और अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता था तो वह भी आने लगेगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं स्टेप बाय स्टेप
-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करना है
-
उसके बाद आपको डाटा एंड कनेक्शन में क्लिक करना है
-
उसके बाद आपको अपना सिम कार्ड सिलेक्ट करना है किस सिम कार्ड से आप मोबाइल का डाटा यूज़ करते हैं
-
सिम कार्ड लटका लेने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा एपीएन या एक्सेस प्वाइंट नेम तो आपको एपीएन में क्लिक कर देना है
-
और उसके बाद प्लस नहीं क्लिक करना है
-
प्लस में क्लिक करने के बाद आपके पास एक form ओपन हो जाएगा तो उसमें आपको डिटेल चाहिए सारे फिल करने हैं जो नीचे में मैंने आपको डिटेल्स दिए हैं आप उस सारी डिटेल्स को उस फॉर्म में फील कर दीजिए
Form | Fill |
---|---|
Name | jionet |
APN | jionet |
Proxy | not set |
Port | not set |
Username | your mobile number |
Password | not set |
Server | www.google.com |
MMS Proxy | not set |
MMS Port | not set |
MMC | 405 |
MNC | 856 |
Authentication | none |
APN Type | default,ia,xcap |
APN Protocol | IPv4/IPv4 |
Bearer | LTE |
MVNO | none |
तो दोस्तों अगर आप इस APN को अपने मोबाइल में सेट कर लेते हैं तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं आपके मोबाइल में Ping बिल्कुल ही खत्म हो जाएगा आप कितना भी गेम खेलो आपका Ping अब ज्यादा नहीं होगा, आपका Ping 40 – 50 के बिच रहेगा आप का
उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आए होंगे अगर पसंद आए हैं तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कीजिए अगर आपके मन में कोई भी क्वेश्चन है तो आप वहां पर हम से पूछ सकते हैं आप अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद