दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं आप Paytm का अकाउंट कैसे बना सकते हैं घर बैठे हैं दोस्तों जैसे की आपको पता होगा Paytm आजकल सभी लोग यूज़ करते हैं और सारे Shop पर आपको Paytm का Payment ऑप्शन मिल जाता है Paytm Accept Here तो अगर आप भी अपना खुद का Paytm अकाउंट बनाकर Cashless अभियान में अपना योगदान देना चाहते हैं तब इस Post को लास्ट तक पढ़ते रहिए
तो दोस्तों पहले मैं आपको बता दूं Paytm अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक वोटर आईडी कार्ड या ड्राइवरी लाइसेंस जा पैन कार्ड या पासपोर्ट होना चाहिए ताकि आप अपना KYC COMPLETEकर सको और आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए वैसे आपके पास मोबाइल नंबर होगा ही तभी तो आप मेरा यह पोस्ट पढ़ रहे हैं INTERNET से हां हां तो अगर आपके पास एक सरकारी दस्तावेज है और आपका मोबाइल नंबर अभी तक किसी Paytm अकाउंट में लिंक नहीं है तो आप आसानी से Paytm अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं आप अपना खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बना सकते हैं Step by step
PayTm कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों Paytm अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है और आपको सर्च करना है Paytm, पेटीएम सर्च करने के बाद Paytm का एप्लीकेशन आपको दिख जाएगा तो आप उसमें क्लिक करके अपने मोबाइल में Paytm app को इंस्टॉल कर लिजिए इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको क्या करना है चलिए मैं आपको बताता हूं
Paytm में अकाउंट कैसे बनाएं
तो दोस्तों अभी मैंने आपको बताए हैं पेटीएम को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं अपने मोबाइल में तो चलिए मैं आपको बताता हूं आप पेटीएम में अकाउंट कैसे बना सकते हैं
- दोस्तों पेटीएम ओपन करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा पेज आएगा Welcome To Paytm तो आप इसे काट कर देना है और आपको Menu (Profile) के Button में क्लिक करना है
- मेनू में क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा Login और Create An Account तो आपको क्रिएट an अकाउंट में क्लिक करना है
- उसके बाद आप को अपना मोबाइल नंबर डालना है जो अभी तक पेटीएम के साथ लिंक नहीं है यानी न्यू मोबाइल नंबर (Fresh Mobile Number) तो मोबाइल नंबर डालकर आप Create an account में क्लिक कीजिए
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP (One Time Password) आएगा तो आप OTP डाल दीजिए और Next में क्लिक कर दीजिए
- उसके बाद आपको बैंक अकाउंट Link करने के लिए बोलेगा तो अगर आपके पास कोई पहले से बैंक अकाउंट है तो आप उसको लिंक कर लीजिए अगर नहीं है तो I Will Bank Account letter में क्लिक कर दीजिए
- उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको KYC Complete करने के लिए बोलेगा तो आप अपना एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर लीजिए और आप उस document का id और Full Name टाइप कर दीजिए और और Submit मे Click कर दीजिए उसके बाद आपका अकाउंट पेटीएम में बन जाएगा
तो दोस्तों अब तो आपका Paytm अकाउंट बन चुका है तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं आप अपना Full KYC कैसे कंप्लीट कर सकते हैं Paytm के अंदर
Paytm का Full KYC कैसे करे
दोस्तों KYC Complete करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन Available है एक वीडियो कॉल के जरिए और दूसरा Paytm kyc point पर जाकर आपके एरिया में कोई पेटीएम का एजेंट होगा आप उनके पास जाकर अपना KYC Complete कर सकते हैं अगर वीडियो कॉल के थ्रू करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल कर के भी अपना KYC Complete कर सकते हैं तो चलिए पहले मैं आपको बताता हूं आप वीडियो कॉल के जरिए KYC कैसे Complete कर सकते
-
दोस्तों वीडियो कॉल से Kyc करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Paytm App ओपन करना है
-
और आपको प्रोफाइल में क्लिक करना है
-
उसके बाद आपको नीचे में एक ऑप्शन दिखेगा Monthly Limit ₹10000 उसके बगल में एक बटन होगा Upgrade का तो आप Upgrade में क्लिक कीजिए
-
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको बहुत सारे जानकारी मिल जाएंगे पेटीएम का Full kyc करने से आपको क्या-क्या फायदा होगा
-
पहला आप अपने दोस्त को पेटीएम से पैसा भेज सकते हैं
-
दूसरा पेटीएम से किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं
-
तीसरा आप अपने पेटीएम अकाउंट में ₹100000 तक तक सकते हैं
-
चौथा पेटीएम केवाईसी कंपलीट करने के बाद आप पेटीएम पेमेंट बैंक का अकाउंट भी खुलवा सकते हैं
-
जहां पर आप को एटीएम कार्ड भी मिलेगा और आप Upi id भी बना सकते हैं
-
तो अब आपको Upgrade Your Account Now में क्लिक करना है उसके बाद आपके पास एक ऑप्शन आ जाएगा
-
Video KYC तो आप वीडियो केवाईसी में क्लिक कीजिए और आप अपने आधार कार्ड का नंबर टाइप कर दीजिए और जो नाम आप के आधार कार्ड पर लिखा हुआ है आप वह नाम नीचे में टाइप कर दीजिए और Proceed में क्लिक कीजिए
-
उसके बाद आपका वीडियो कॉल स्टार्ट हो जाएगा और आपका वीडियो कॉल Paytm की कोई एजेंट उठाएगा तो आप उसको अपना आधार कार्ड दिखाना है पैन कार्ड का फोटो दिखाना है और आपको अपना फेस दिखाना है ताकि आपका पासपोर्ट साइज फोटो क्लिक कर सकें तीनों चीज दिखाने के बाद आपसे कुछ इंफॉर्मेशन भी पूछ सकते हैं जैसे नेम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, डेट ऑफ बर्थ अगर आप यह सब बता देंगे तो आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा दो से 3 घंटे के बाद
केवाईसी कंपलीट हो जाने के बाद आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट भी खोल सकते हैं और अपना एटीएम कार्ड भी मंगवा सकते हैं और साथ ही साथ आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं किसी फ्रेंड को पेटीएम से पेटीएम में पैसा भेज सकते हैं आपके पास सारे फीचर अनलॉक हो जाएंगे पेटीएम एप्लीकेशन के अंदर
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है आप घर बैठे अपना पेटीएम अकाउंट कैसे बना सकते हैं और घर बैठे ही अपना Full PayTm Kyc कैसे कर सकते हैं पेटीएम ऐप के अंदर तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आए हैं तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कीजिए धन्यवाद