भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं
हे दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने वाला आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बना सकते हैं अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड मिला हैं और आप उसका एटीएम पिन बनाना चाहते हैं खुद से घर बैठे तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिए
दोस्तों देखिए पहले क्या होता था पहले बैंक के तरफ से ही आपको ATM Pin मिल जाता था पर अब ऐसा नहीं होता है अगर आपको एटीएम कार्ड मिला है तो आपको खुद से अपने एटीएम पिन जनरेट करना होगा और एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है अगर आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो फिर आप ATM Pin नहीं बना सकते हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं अगर आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो गया है तो आप ATM Pin कैसे बना सकते हैं
-
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में इंसर्ट करना है
-
उसके बाद आपके पास एक ऑप्शन आएगा प्लीज सिलेक्ट न ऑप्शन तो आपको इंग्लिश में क्लिक करना है
-
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा Enter Any Number Between 10 And 99 For eg “25” तो यहां पर आपको 25 टाइप कर देना है और आपको Yes में क्लिक कर देना है
-
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा Enter Your Pin तो अभी आपको कोई भी पिन नहीं डालना है नीचे मैं आपको एक ऑप्शन दिखेगा Pin Generate तो आपको जेनरेट पिन में क्लिक कर देना है
-
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा Please Enter Your To Account Number तो आप अपना एक 11 अंक का अकाउंट नंबर डाल दीजिए और Correct में क्लिक कर दीजिए
-
उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा Please Enter Your 10 Digit Mobile Number तो आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है आप उसे टाइप कर दीजिए और Correct में क्लिक कर दीजिए
-
उसके बाद आपकी एटीएम मशीन पर एक मैसेज दिखेगा dear customer State Bank appreciates you for the green intiative pin shall be shortly delivered to your registered number on success of your transaction तो आपको Correct में क्लिक कर देना है
-
उसके बाद एक मैसेज आएगा ट्रांजैक्शन कंप्लीट
-
अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया होगा 4 अंक का तो आप उस ओटीपी को यूज करके आप अपना एटीएम पिन बना सकते हैं तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं आप ओटीपी को यूज करके एटीएम पिन कैसे बना सकते हैं
-
ओटीपी आ जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड फिर से एटीएम मशीन में इंसर्ट करना है
-
उसके बाद आपके पास एक ऑप्शन आएगा प्लीज सिलेक्ट न ऑप्शन तो आपको इंग्लिश में क्लिक करना है
-
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा Enter Any Number Between 10 And 99 For eg “25” तो यहां पर आपको 25 टाइप कर देना है और आपको Yes में क्लिक कर देना है
-
उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा तो अब आपको अपने ओटीपी टाइप करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर रिसीव हुआ था तो आप ओटीपी डाल दीजिए उसके बाद ऑटोमेटिक एक नया पेज ओपन हो जाएगा
-
तो अब आपको बैंकिंग में क्लिक करना है
-
बैंकिंग में क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा pin change तो आपको पिन चेंज में क्लिक करना है
-
पिन चेंज में क्लिक करने के बाद आप से 4 अंक का न्यू पिन पूछेगा तो आप अपने मन से 4 Digit का कोई भी पिन टाइप कर दीजिए वही आपका एटीएम पिन बन जाएगा
-
पिन टाइप करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा और आप को फिर से re-enter pin karne के लिए बोलेगा तो आप pin re-enter कर दीजिएउ
-
उसकेबाद आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा इस पोस्ट में मैंने आपको अच्छे से बताएं हैं आप अपना एटीएम पिन कैसे बना सकते हैं पहली बार भारतीय स्टेट बैंक का
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं मैं पूरा कोशिश करूंगा जवाब देने की अगर आपको यह जानकारी पसंद आए हैं तो आप इस वीडियो को और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि उसे भी पता चले भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद