Favicon Icon क्या है – Favicon कैसे सेट करें Blogger वेबसाइट में

 

Favicon Icon क्या है

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब सो आज मैं बताने वाला हूं आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में Favicon Icon कैसे लगा सकते हैं जैसे कि आपने बहुत सारे बड़े-बड़े वेबसाइट में देखा होगा जब  आप उसका यूआरएल टाइप करते हैं गूगल में तो पहले एक उनके वेबसाइट का आइकॉन आते हैं फिर उनकी वेबसाइट का कस्टम यूआरएल आता है उसके बाद कोई कंटेंट होता है तो अगर आप भी अपने वेबसाइट में Favicon Icon सेट करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिए इस पोस्ट में मैं आपको Favicon Icon के बारे में सब कुछ बताने वाला हूं सो चलिए इस पोस्ट को स्टार्ट करते हैं ।

दोस्तों पहले मैं आपको यह बता देता हूं Favicon Icon का फायदा क्या है इसको हम क्यों लगाए अपने वेबसाइट में दोस्तों देखिए Favicon Icon एक तरह से आपकी वेबसाइट का Branding Logo  हैं जो गूगल में दिखता  है सर्च करने के बाद जब कोई आपकी वेबसाइट का नाम सर्च करेगा तो उसे लोगों भी दिखेगा और वेबसाइट भी देखेगा तो उनसे आप की वेबसाइट पर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है और लोगों को लगता है यह Professional वेबसाइट है और Favicon Icon सेट करने के बाद आपका वेबसाइट गूगल में काफी अच्छी तरह से दिखता है और दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है जिस तरह से हम अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक प्रोफाइल में अपना फोटो लगाते हैं उसी तरह से हम अपने वेबसाइट में Favicon Icon लगाते हैं जिससे हमारी वेबसाइट का एक Branding बनता है आशा करते हैं आपको Favicon Icon के बारे में समझ आ गए होंगे।

How To Create Favicon Icon – Favicon आइकन कैसे बनाएं

तो दोस्तों Favicon Icon लगाने के लिए  सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Favicon.io उसके बाद आपको पहला जो वेबसाइट देखेगा आप उस वेबसाइट में क्लिक कीजिए और आप स्क्रॉल कीजिए नीचे में आपका एक ऑप्शन दिखेगा PNG to ico, text to ico, emoji to ico तो आप को PNG To Ico में क्लिक करना है और आपने गैलरी से आप अपनी वेबसाइट का लोगो सेलेक्ट कर लीजिए लोगों सेलेक्ट करने के बाद आप डाउनलोड में क्लिक कीजिए डाउनलोड में क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक Zip File डाउनलोड हो जाएगा तो आप उसे Extract कीजिए और Extract करने के बाद अब अपना ब्लॉग वेबसाइट ओपन कीजिए ।

Setp to setps

  1. Go to www.Favicon.io

  2. Then click on image to ico

  3. And select website logo

  4. Then click on download button

  5. Your Favicon Icon Created Successfully and downloaded

  6. Open Your Filemanger 

  7. Click on download folder

  8. Then extract here Favicon Icon downloaded files

How To Set Favicon Icon Blogger Website – Blogger वेबसाइट में Favicon कैसे लगाएं

जैसे अभी मैं अपने Blogger वेबसाइट में Favicon Icon लगाना चाहता हूं तो पहले मैं blogger.com ओपन कर लूंगा उसके बाद अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करके अपनी वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे इसी तरह से आप भी अपनी वेबसाइट के 

डैशबोर्ड में Log In हो जाइए अगर आपके पास भी ब्लॉगर का वेबसाइट है तो सबसे पहले आप Manu मैं क्लिक कीजिए उसके बाद आप सेटिंग्स में क्लिक कीजिए सेटिंग्स में क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखेगा Favicon तो आप Favicon Icon में क्लिक कीजिए और Choose File में क्लिक करके आप अपना Favicon Icon सिलेक्ट कर लीजिए (जो अभी आप डाउनलोड किए थे फाइल अगर आप उसे Extract करेंगे तो उसमें आपको Favicon Icon दिखेगा) तो आप उसमें से एक Favicon Icon सेलेक्ट कर लीजिए और उसको सेव कर दीजिए सेव करने के बाद आपकी वेबसाइट में Favicon Icon सेट हो जाएगा गूगल में दिखने में में टाइम लगता है आप 1 से 2 दिन वेट कीजिए गूगल में भी आपका Favicon Icon दिखने लगेगा ।

Setp by steps

  1. Go to www.blogger.com

  2. And log in your blog website

  3. Then click on Manu button

  4. Then open blogger settings

  5. Click on Favicon Icon

  6. Then select your Favicon Icon from your computer/mobile

  7. Then click on save button

  8. Finally set your Favicon Icon your blogger website

तो दोस्तों आप इसी तरह से आप अपनी वेबसाइट में आसानी से Favicon Icon लगा सकते हैं इस पोस्ट में मैंने आपको blogger.com के बारे में बताएं हैं अगर आप WordPress Website पर Favicon Icon लगाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको समझ में आ गया होगा Favicon Icon क्या है इसको हम अपनी वेबसाइट में क्यों लगाएं और इसको लगाने से क्या फायदा होता है अगर आपको समझ में आ गए हैं की वेबसाइट में Favicon Icon कैसे लगाते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर से अपना Feedback दीजिएगा अगर आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कीजिएगा थैंक यू धन्यवाद ।