WhatsApp Transfer Android to Android in Hindi – व्हाट्सएप का डाटा कैसे ट्रांसफर करें एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में

 दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं आप व्हाट्सएप को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं सभी मैसेजेस के साथ आगरा पर की न्यू फोन खरीदे हैं और आप पुराने मोबाइल का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में ट्रांसफर करना चाहते हैं सभी मैसेजेस के साथ सभी डाटा के साथ तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिए तो चलिए इस पोस्ट को स्टार्ट करते हैं

तो दोस्तों को व्हाट्सएप को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में एक ईमेल आईडी लिंक होना चाहिए और उस ईमेल आईडी का पासवर्ड आपको याद होना चाहिए अगर आपके मोबाइल में पहले से एक ईमेल आईडी लिंक है और उसका पासवर्ड भी आपको याद है तो आप बहुत ही आसानी से एक मोबाइल का व्हाट्सएप दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आपका ईमेल आईडी आपके मोबाइल में लिंक नहीं है तो पहले आप एक ईमेल आईडी बनाकर अपने मोबाइल में लिंक कर लीजिए उसके बाद आप व्हाट्सएप को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं आसानी से

WhatsApp का बैकअप कैसे ले अपने मोबाइल में

तो दोस्तों चली अपने आपको बताता हूं अगर आपके आपके मोबाइल में ईमेल आईडी पहले से लिंक है तो आपको क्या करना है 

  1. तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है 

  1. और आपको 3dot में क्लिक करना है 

  1. उसके बाद आपको सेटिंग्स में क्लिक करना है 

  1. उसके बाद आपको चैट में क्लिक करना है 

  1. उसके बाद आपको नीचे में एक ऑप्शन दिखेगा चार्ट बैकअप तो आप चैट बैकअप में के कीजिए 

  1. और आप सबसे पहले इंक्लूड वीडियो को इनेबल कर दीजिए 

  1. then backup over में के कीजिए और Wi-Fi and cellular data को select कर लीजिए 

  1. उसके बाद गूगल अकाउंट में क्लिक कीजिए और जो ईमेल आईडी आपके मोबाइल में लिंक है और जिस ईमेल आईडी का पासवर्ड आपको याद है आप उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट कर लीजिए 

  1. उसके बाद backup to Google drive में  क्लिक कीजिए और only when I tap ‘backup’ को सिलेक्ट कर दीजिए 

  1. उसके बाद आपको बैकअप के बटन में क्लिक करना है 

  1. और आपके व्हाट्सएप का बैकअप आना स्टार्ट हो जाएगा जब आप का बैकअप हंड्रेड परसेंट (100%) कंप्लीट हो जाएगा 

तो अब आपको अपने न्यू मोबाइल में क्या करना है चलिए मैं आपको बताता हूं 

Whatsapp का बैकअप कैसे रिस्टोर करें न्यू मोबाइल में

तो दोस्तों चलीए मै आपको बताता हूं जब आपका बैकअप हंड्रेड परसेंट कंप्लीट हो जाए तो आपको क्या करना है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करना है अगर कोई व्हाट्सएप पहले से डाउनलोड है तो आप उसको अनइनस्टॉल कर दीजिए

Aur और दोस्तों मैं आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दू अगर आप पहले व्हाट्सएप यूज कर रहे थे और आप अभी व्हाट्सएप बिजनेस में व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं अगर आप पहले व्हाट्सएप बिजनेस यूज़ करते थे और आप अभी व्हाट्सएप में अपना डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं कोई प्रॉब्लम आपको नहीं होगा अगर आप पहले व्हाट्सए ही यूज़ करते थे और आप अभी भी व्हाट्सएप यूज करना चाहते हैं तो आप आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं

तो दोस्तों  आप जिस भी व्हाट्सएप में अपना डाटा रिस्टोर करना चाहते हैं आप उस व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लीजिए तो  एग्जांपल व्हाट्सएप या व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड कर लीजिए और पहले वाला व्हाट्सएप अनइनस्टॉल कर दीजिए ओके

तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल का जीमेल एप्लीकेशन ओपन करना है और उसमें आपको अपना email ID लिंक करना है जो आप अपने ओल्ड मोबाइल में सिलेक्ट किए थे गूगल अकाउंट में जाकर जो आप ईमेल आईडी सेलेक्ट किए थे ओल्ड मोबाइल में आप उस ईमेल आईडी को लिंग कर लीजिए अपने नए फोन कें email application में 

  1. उस के बाद New व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद जब आप उसको ओपन करेंगे 

  1. तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा agree and continue तो आपको agree and continue में क्लिक करना है

  1. और आपको अपना व्हाट्सएप नंबर डालना है जिस नंबर से आप पहले से व्हाट्सएप चला रहे थे पुराने मोबाइल में आप same व्हाट्सएप नंबर डाल दीजिए

  1. उसके बाद आप नेक्स्ट में क्लिक कीजिए

 

  1. उस के बाद आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा तो आप उस ओटीपी को डाल दीजिए 

  1. उसके बाद आपके पास एक ऑप्शन आएगा restore and continue तो आप restore में क्लिक कीजिए रिस्टोर में क्लिक करने के बाद कुछ देर प्रोसेसिंग होगा 

  1. और फाइनली आपके ओल्ड व्हाट्सएप का मैसेजेस न्यू व्हाट्सएप में आ जाएगा यानी ओल्ड फोन का व्हाट्सएप मैसेजेस न्यू फोन में आ जाएगा

तो दोस्तों आप इसी तरह से आप एक मोबाइल का व्हाट्सएप डाटा दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं बिना लॉस किए हुए अगर आप चाहते मेरा एक भी व्हाट्सएप मैसेजेस डिलीट ना हो तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए आप एक मोबाइल का व्हाट्सएप मैसेजेस दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे व्हाट्सएप फोटो वीडियो ऑडियो टेक्स्ट आप कुछ भी ट्रांसफर कर सकते हैं एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में सिर्फ आपको यह प्रोसेस फॉलो करना है जो मैंने आपको इस पोस्ट में बताएं हैं

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा था उस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कीजिए तुम मिलते हैं किसी ने पोस्ट में तो तब तक के लिए बाय बाय