How To Download Aadhaar Card – आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

दोस्त इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ आप अपना Aadhar Card कैसे Download कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है अगर आप उसको यूज करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिए

अधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पेहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना है तो चलिए मैं आपको बताता हूं, तो सबसे पहले आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर link होना चाहिए अगर आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं अगर आप उसको घर पर मंगाना चाहते हैं तो आप को घर पर एक नए आधार कार्ड मिल जाएगा लेकिन इसके लिए आपको ₹50 पे करना पड़ेगा और आधार कार्ड आपके घर पर भी डिलीवर हो जाएगा अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है फिर भी आप ₹50 देकर के Aadhar Card घर पर मंगा सकते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से

तो चलिए मैं आपको बताता हूं अगर आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसका नाम है mAadhar

  2. तो आप अपने मोबाइल में mAadhar एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए लिंक मैं दे दूंगा इसी पोस्ट के नीचे में mAadhar Download Now

  3. नहीं तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च कर सकते हैं mAadhar उसके बाद आप अपने मोबाइल में mAadhar एप को डाउनलोड कर सकते हैं

  4. mAadhar एप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको सबसे पहले इस ओपन करना है

  5. जब आप mAadhar apps को Open करेंगे तब आप को एक बटन दिखेगा Skip तो आप को Skip के button में Click कर देना है

  6. उसके बाद आपको एक बटन दिखेगा आई कंसर्न्ड तो आप उस में click कर दिजिये

  7. उसके बाद आप एक भाषा सेलेक्ट करना है हिंदी इंग्लिश में से तो आप English में click कर दीजिए

  8. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है और नेक्स्ट के button में click करना है

  9. उसके बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा तब आप उस otp को डाल दीजिए और Next के बटन में क्लिक कर दीजिए उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा mAadhar एप्लीकेशन के अंदर

उसके बाद आपके पास बहुत सारे इंफॉर्मेशन आएंगे जैसे आधार कार्ड डाउनलोड, इनरोलमेंट सेंटर, Link My Aadhar इत्यादि

तो अगर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड आधार में क्लिक करना हैं और डाउनलोड आधार में क्लिक करने के बाद आपको रेगुलर में click करना है और

उसके बाद आपको i have aadhar number में किल्क करना है 

उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है और नीचे में दिए गए कैप्चा कोड को डालना है और आपको Request OTP में क्लिक करना है

उसके बाद आपको एक otp आया होगा आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो नंबर आप के आधार कार्ड के साथ लिंक है तो आप उस otp को यहां पर डाल दीजिए 

ओटीपी डालने के बाद जब आप Submit के button में click करेंगे तो आपके पास Open का बटन आएगा तो आप को ओपन में क्लिक करना है उसके बाद आपसे एक पासवर्ड पूछेगा तो आपको पासवर्ड में अपने नाम का पेहला 4 अक्षर Capital Letters में डालना हैं और अपना Birth Year डालना हैं जैसे

  • आप का नाम हैं Vikash Kumar और आपका DOB हैं 06/07/1994तो आप को पासवर्ड में डालना हैं VIKA1994

  • आप का नाम हैं Anjali Kumari और आपका DOB हैं 06/012/1997तो आप को पासवर्ड में डालना हैं ANJA1997

  • आप का नाम हैं Ram Narayan Kr और आपका DOB हैं 06/07/1980तो आप को पासवर्ड में डालना हैं RAMN1980

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताए हैं आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आए हैं तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कीजिए धन्यवाद