How to Index Fast Article on Google || Instant Indexing API || गूगल में 5 मिनट मे Index होगा आर्टिकल & वेव स्टोरी

Article Instant Indexing API

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आप अपने Article, Blog Post, Web Stories को गूगल के सर्च रिजल्ट में जल्दी से जल्दी कैसे Index करा सकते हैं आजकल इतना कंपटीशन हो गया है जिसका पोस्ट पहले गूगल में लिस्ट होता है उसके आर्टिकल पर ज्यादा ट्रैफिक आता है, ऐसे में आपको भी इस रेस में आगे रहना है आपको पीछे नहीं रहना है नहीं तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक नहीं आएगा, तो चलिए हम आपको बताते हैं आप अपने Article, Blog Post, Web Stories को Google में जल्दी से जल्दी कैसे Index करा सकते हैं

Article/Blog Post Instant Indexing

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको क्लियर कर दू अगर आप आपना ब्लॉग पोस्ट को गूगल में इंडेक्स कराना चाहते हैं तो आपका वेबसाइट अगर नया है तो आपको 30 मिनट से 45 मिनट का समय लग सकता है, अगर आपका वेबसाइट 6 महीना से ज्यादा पुराना है तो आपका आर्टिकल 5 से 10 मिनट के अंदर में गूगल सर्च लिस्ट में आ जाएगा इसके लिए सबसे पहले आपको Google Indexing API का इस्तेमाल करना होगा चलिए हम आपको बताते हैं

Google Web Stories Instant Indexing

और दोस्तों हम आपको यह भी बता दे अगर आपका वेबसाइट नया है या पुराना है इससे कोई मतलब नहीं है अगर आप अपने वेबसाइट पर Web Stories डाल रहे हैं, तो आपका वेब स्टोरी गूगल सर्च रिजल्ट में 1 मिनट के अंदर आ जाएगा यह सबसे खास फीचर्स है उन लोगों के लिए जो Web Story पर काम करता है

Google Instant Indexing Services Use Step By Step Process

तो चलिए हम आपको बताते है Google Indexing API सर्विस का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, दोस्तों सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप कंप्यूटर में 3 टैब ओपन कर लेना है

  1. पहले टैब में आप अपना WordPress Admin Panel ओपन कर लीजिए
  2. दूसरे टैब में आप अपना सर्च कंसोल ओपन कर लीजिए
  3. और तीसरे टैब में आप अपना गूगल डेवलपर कंसोल ओपन कर लिजिए

Step 1 : Rank Math Plugin Instant Indexing Install

दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता देते हैं Instant Indexing API Services को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Admin Panel में जाना है
  2. उसके बाद आपको Plugin Tab में जाना है
  3. और Add Plugij में क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना है Instant Indexing
  5. सर्च करने के बाद आपको एक Plugin दिखेगा Rank Math का Blue Color का Logo होगा
  6. तो आप उसमें क्लिक करके Plugin को अपने वेबसाइट में इंस्टॉल कर लीजिए और उसको एक्टिव कर लिजिए
  7. उसके बाद आपको वर्डप्रेस एडमिन पैनल में एक ऑप्शन दिख जाएगा Rank Math का
  8. तो उस पर आप अपना Cursor लेजाइए
  9. वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेगा डैशबोर्ड और इंस्टेंट इंडेक्सिंग
  10. तो आप Instant Indexing में क्लिक कीजिए
  11. उसके बाद आपसे Google Indexing API Keys पूछा जाएगा तो

चलिए अब हम आपको बताते हैं आप Google Indexing API Keys कहां से ले सकते हैं

Step 2 : Google Developer Console Indexing API Generate

दोस्तों अब आपको अपने दूसरे Tab में जाना है जहां पर आपने Google Developer Console ओपन किए हैं

  1. सबसे पहले Google Developer Console के Home Page में आ जाएं
  2. ऊपर में एक ऑप्शन दिखेगा Select Project का तो उसमें क्लिक करें
  3. फिर New Project में करें
  4. उसके बाद आपसे प्रोजेक्ट नाम पूछा जाएगा तो उसमें अपनी वेबसाइट का नाम डाल दीजिए और Create में क्लिक कीजिए
  5. उसके बाद फिर से Select Project में Click करें और आपने जो प्रोजेक्ट अभी बनाए हैं उसको सेलेक्ट कर ले
  6. प्रोजेक्ट सेलेक्ट करने के बाद नीचे में एक ऑप्शन दिखेगा APIs & Service उसके बगल में 1 प्लस का बटन होगा उसमें क्लिक करें
  7. उसके बाद आपके डिस्प्ले पर एक पेज ओपन हो जाएगा Welcome to The API Library
  8. तो वहां पर सर्च बॉक्स में सर्च करें Indexing API
  9. फिर आपको गूगल का Google Indexing API दिख जाएगा तो इनेबल में क्लिक करके उसको Enable कर ले
  10. API इनेबल होने के बाद आप फिर से होम पेज पर आ जाएंगे
  11. अब आप तीन लाइन यानी मेनू बटन में क्लिक करें
  12. और वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा IAM and ADMIN तो उस अपना Cursor ले जाएं फिर वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा Service Account तो उस पर क्लिक कर दें
  13. Service Account के Right Side मे Create Service Account का ऑप्शन देखेगा तो उसमें क्लिक कर दें
  14. उसके बाद सर्विस अकाउंट नेम में अपने वेबसाइट का नाम डाल दीजिए और सर्विस अकाउंट डिस्क्रिप्शन में Instant Indexing Service टाइप करके Create and Continue में क्लिक कर दें
  15. उसके बाद दूसरे स्टेट में Select A Role मे Owner सेलेक्ट कर लीजिए और कंटिन्यू में क्लिक कर दीजिए
  16. तीसरे स्टेप में कुछ नहीं फील करना है सीधा Done में Click कर दीजिए
  17. उसके बाद आपको एक Email मिलेगा तो आप इस ईमेल आईडी को कॉपी करके अपनी Note Pad में रख लीजिए बाद में काम आएगा
  18. अब आपको ईमेल आईडी के राइट साइड में एक्शन का बटन दिखेगा . Dot में तो उसमें क्लिक करें
  19. एक्शन में क्लिक करने के बाद एक बॉक्स ओपन होगा उसमें आप Manage Keys में क्लिक करें
  20. उसके बाद आप AAD KEY की में क्लिक करें
  21. और Create New Key में क्लिक करें
  22. उसके बाद आप JSON ऑप्शन को सिलेक्ट करके क्रिएट में क्लिक कर दें
  23. आपके लैपटॉप कंप्यूटर में एक JSON फाइल डाउनलोड हो जाएगा

अब आपका यहां पूरा काम कंप्लीट हो चुका है अब आपको ईमेल आईडी को सर्च कंसोल में डालना है

Step 3 : Instant Indexing Set Up in Google Search Console

दोस्तों आप जो Email Id कॉपी किए थे और नोटपैड में पेस्ट करके रखे हैं, उस ईमेल आईडी को अब नोटपैड से कॉपी किजिए और गूगल सर्च कंसोल में आ जाइए

  1. अब आप अपना तीसरा टैब ओपन कर लीजिए Google Search Console का
  2. गूगल सर्च कंसोल में आ जाने के बाद सबसे पहले आप Setting में क्लिक कीजिए
  3. सेटिंग्स में क्लिक करने के बाद आपको एक User and Permission कि ऑप्शन देखेगा तो उसमें क्लिक कीजिए
  4. User and Permission में Click करने के बाद Add User में Click करें
  5. अब आप वह ईमेल आईडी यहां पर पेस्ट कर दीजिए जो आपने कॉपी किया था और परमिशन में क्लिक करके Owner Select कर लीजिए
  6. ईमेल आईडी पेस्ट कर देने के बाद और परमिशन में ऑनर सिलेक्ट कर लेने के बाद ADD के बटन में क्लिक कीजिए
  7. उसके बाद आपका ईमेल आईडी गूगल सर्च कंसोल में ऐड हो जाएगा
  8. अगर किसी कारण बस ऐड नहीं होता है फेल हो जाता है तो अब दोबारा से ईमेल आईडी कॉपी करें और फिर से यहां पर डालकर Add में Click करें

दोस्तों इतना काम करने के बाद अब आपको क्या करना है चलिए हम आपको बताते हैं

Step 4 : Indexing API Set Up in Rank Math Instant Indexing Plugin

दोस्तों अब आपको अपने WordPress Admin Panel मे आ जाना है और आपने जो पेहले अधूरा काम छोरा था अब वहीं पर आ जाइए Rank Math – Instsnt Indexing में
पहले आप से Google Indexing API मांग रहा था वह एपीआई अब आपको मिल गया है तो अब आप उस एपीआई को फ्लैट फाइल में क्लिक करके अपलोड कर दीजिए, JSON फाइल अपलोड कर देने के बाद नीचे मैं आपको एक लिस्ट दिखेगा आप कौन कौन सा Page गूगल में जल्दी Index कराना चाहते हैं आप उसको सेलेक्ट कर लीजिए जैसे
Post
Page
Web Stories
Product

इतना चीज़ फ्लर्ट करने के बाद Save Change मे क्लिक कर दीजिए अब आपका पूरा काम यहां पर कंप्लीट हो चुका है अब आप जितने भी पोस्ट लिखेंगे उसको आप यहां पर डालकर सबमिट कर सकते हैं

Index Your Blog Post/Article on Google Just 5 Minutes

दोस्तों इतना काम कंप्लीट कर लेने के बाद अब आप जितना भी पोस्ट लिखेंगे जितना भी वेब स्टोरी बनाएंगे आप उसका लिंक कॉपी करके यहां पर डाल दीजिए और Send to API में क्लिक कर दीजिए, उसके बाद आपका पोस्ट 1 मिनट के अंदर में गूगल में इंडेक्स हो जाएगा

Video Tutorial

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा, और आप समझ गए होंगे किस तरीके से आप अपना आर्टिकल पोस्ट वेब स्टोरी गूगल में जल्दी से जल्दी कैसे Index करा सकते हैं अगर अच्छा लगा है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर लीजिए और आप अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर पढ़ना चाहते हैं वह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए धन्यवाद